जिला मुख्यालय मोहला में आयोजित आयुष मेला में सैकड़ों रोगियों ने कराया उपचार

 विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी हुए शामिल आयुष को बताया परंपरागत इलाज पद्धति

         मोहला 7 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला के दुर्गा चौक में जिला स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक शिविर का आयोजन में सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने अपना इलाज कराया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी अपना रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण कराया एवं ग्रामीणों को होम्योपैथी का लाभ लेने का आग्रह किया। जिला प्रभारी आयुर्वेद डॉक्टर दिनेश सोनी ने बताया की समय समय पर विभिन्न जगहों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है आने वाले दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा जहां ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का अपील किया।

          इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की आयुर्वेद से इलाज पद्धतियां हमारे परंपरागत ज्ञान पर आधारित है। जितना अच्छा परिणाम आयुष की औषधीय देती है किसी और जांच पद्धति से नही मिलता है आयुर्वेद न केवल रोगों की चिकित्सा करता है बल्कि रोगों को रोकता भी है। आयुर्वेद भोजन तथा जीवनशैली में सरल परिवर्तनों के द्वारा रोगों को दूर रखने के उपाय सुझाता है। आयुर्वेदिक औषधियाँ स्वस्थ लोगों के लिए भी उपयोगी हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से पुराने से पुराने असाध्य रोगों से साध्य की तरफ जा सकते है। वनांचल में हमने पूर्व में भी स्वास्थ्य शिविर का प्रयास किए है जिसका लाभ मिला है यह निश्चित है कि मानपुर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयुर्वेदिक जांच शिविर का प्रचार प्रसार हो जिससे ग्रामीण भी इसका पूरा लाभ ले सकें।

        इस अवसर पर श्री अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी, श्री लग्नूराम चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, श्रीमती सरस्वती ठाकुर सरपंच मोहला, गमिता लोनहारे, मीना मांझी,दीपिका राजपूत, कन्हैया राजपूत, रामप्रसाद घावड़े, श्री अवध चुरेंद्र, लछु सांबले एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। आयुष विभाग से डॉक्टर वर्षा नागवंशी, डॉक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉक्टर इकबाल हुसैन, डॉक्टर दिनेश सोनी, डॉक्टर स्नेहा गुप्ता, धिराजी सिन्हा, वासुदेव विनायक, देवदास साहू, अश्वन कोमरे, भीमकन्या पाटिल, योगेंद्र कुमार मेश्राम, दीपक कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, रूपेश कुमार उपस्थित रहे। जिनकी पूरी टीम ने आयुर्वेद पद्धति से शिविर में जांच किया एवं दवाई का वितरण किया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles