छुरिया। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्रापार के आश्रित ग्राम खोराटोला में कला मंच के सामने टीन शेड निर्माण कार्य का स्वीकृति प्राप्त हुआ है। उक्त निर्माण कार्य के होने से गांव में किसी भी प्रकार के आयोजन होने में सुविधा मिलेगी। बहुत लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मांग किया जा रहा था ।जो कि हिरेन्द्र साहू मंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव के प्रयास से संभव हो पाया है। उक्त निर्माण कार्य के होने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। उक्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज विधीवत रूप से संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से हिरेन्द्र साहू मंत्री भाजपा जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव, बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार ,तिजू राम पडोटी उपसरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार, कोमल दास साहू बिल्डिंग ठेकेदार, रामायण साहू,इन्दू राम लोमन सिंह संतोष कुमार,राम दयाल,छबीलाल,राम लाल,केवल नेताम,जगत कोर्राम, हिरसिंग, रेवाराम ,नागेश पोर्ते, खिलेश्वर पोर्ते ,ढालेन्द्र साहू, मंशा राम, सुरतिया बाई पंच सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।