राजनांदगांव में डोंगरगांव के ग्राम मटिया अवैध रेत का उत्खनन जोरों से चल रहा है बगदई नदी से अवैध रेत के उत्खनन नदी के तट से रेती निकाला जा रह है जिससे नदी का काटव बढ़ते जा रहा है और बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रेती उत्खनन हो रहा है अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी वालों से ₹1200 रूपेय रेती गाड़ी वाले से लिया जा रहा है और शहर में 4000 से लगभग ₹5000 तक में बेचा जा रहा है आखिर कब होगी रेत माफियाओं के ऊपर कारवाई शासन प्रशासन जवाब दे?