राजनांदगाँव/ हरियाली बहिनी एक अनोखा मिशाल कायम करने जा रही हैं, गणेश पंडालों से आस्था के फूल संग्रहण कर तलाबो को प्रदुषित होने से बचाने की अभियान चला रही है, पंडाल में जाकर तालाब में फूलो को डालने के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक कर रही है। अविभाजित राजनांदगाँव जिले के तकरिबन १५० गांवों में हरियाली बहिनी के माध्यम से बप्पा में चढ़े फूलों को संग्रहण कर उसे सुखाकर बम्लेश्वरी महिला प्रोड्क्सन कम्पनी को आगरबत्ती में लगने वाले रा-मटेरियल के लिए देंगी, राजनांदगाँव एवं के.सी.जी. मुख्यालय में आस्था के फूलो का संग्रहण के लिए ई-रिक्शा को रथ बनाकर पदमश्री फुलबासन यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । हरियाली बहिनी अभियान के प्रमुख शिव कुमार देवांगन ने बताया कि गांव गांव में बड़ी संख्या में बप्पा विराजमान है, जिसमें आस्था के फूल को एकत्रित करने में हरियाली बहिनी लगी हुई है जो आगे भी नौरात्र में भी फूलों का संग्रहण करेंगी । इस दौरान जनिया साहू, कस्तूरी धनकर, विनोद साहू, दिनेश साहू, सरस्वती साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।