राजनांदगांव:- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिले के माध्यमिक शाला के 3 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान अंतर्गत ज्ञानदीप पुरूस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। डोंगरगांव विकासखंड माध्यमिक शाला रातापायली से सुन्दर लाल साहू ,
सेजेस डोंगरगढ़ से अनुराधा राव, फुलझर राजनांदगांव से सविता धुर्वे को विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सात हजार रुपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के दिन आडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित किया गया।जिले के 3 उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ज्ञानदीप पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है। शिक्षक सुन्दर लाल साहू को यह सम्मान प्रयास आवासीय विद्यालय में अधिक बच्चों के चयन के लिए किए गए सराहनीय कार्य, माध्यमिक शाला गणित विषय के अध्ययन सामग्री यूट्यूब एवं सीजीस्कूल में अपलोड करने, कोरोना काल में जिले स्तर में सर्वाधिक आनलाईन क्लास लेने में उत्कृष्ट स्थान, गुरु तुझे सलाम में अहा मोमेंट प्रस्तुति में छुरिया ब्लाक में प्रथम स्थान, गणित विषय के डीआईजीएस के रुप में अनुभव के लिए दिया गया। कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल, डीईओ अभय जायसवाल, सहायक संचालक आदित्य खरे,बीईओ आर एल पात्रे, एबीईओ रश्मि ठाकुर, क्षितिज सोरी, जयंत साहू एवं उपस्थित अधिकारी, शाला एवं संकुल के शिक्षकों ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएँ दिए।