पेंसनर्श ऐसोशिऐसन छत्तीसगढ़ प्रदेश के नव निर्वाचित डॉ. के.एल टांडेकर प्रांता अध्यक्ष तथा उनकी टीम को आमंत्रित किया गया छुरिया में पहुचते ही छुरिया के पेंसनरों द्वारा भव्य स्वागत् किया गया दिनांक ०५/०९/२०२४ दिन गुरूवार को शिक्षक दिवश के उपलक्ष्य में ब्लाक के सभी सम्मानित पेंसनर्श ऐसोशिऐसन के साथियों द्वारा शिक्षक दिवस डॉ. भीमराव अंबेटकर सामूदायिक भवन छुरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्री डॉ. के. एल. टांडेकर प्रांतीय अध्यक्ष राजनांगांव, श्री के.पी. सिंग जी प्रांतीय महामंत्री ,श्री बी.टी. वालदेव नगर अध्यक्ष राजनांगांव, श्री डी.डी. पाण्डेय, महासचिव श्री सैलेंद्र सिंह, श्री विजय निसाद राजनांगांव, श्री कुंजाम साहब जी अध्यक्ष पेंसनर्श ऐसोशिऐसन कुमर्दा , छुरिया के देशमुख जी, सोनघाटी जी, के.आर. साहू जी, एस.पी.टेमरे और मानसिंह ठाकुर जी तथा पेंसनर्श ऐसोशिऐसन के महिला पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे। सर्व प्रथम माँ सरस्वती तथा ज्योति दाफुले प्रथम शिक्षक, सावित्री बाई फुले प्रथम शिक्षिका , डॉ. बाबा साहाब अंबेडकर जी तथा पुर्व राष्ट्रपती सर्वपल्ली राधा$कृष्णन जी के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारांभ किया गया । प्रारंभ में श्री मानसिंह ठाकुर जी द्वारा मंच का संचालन किया गया आगंतुक सभी पेंसनर्श भाईयों का गुलाल लगाकर स्वागत् किया गया तथा गये सदस्यों को सम्मानित कर प्रमान पत्र दिया गया । मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा शिक्षा के संबंध में अपना विचार प्रस्तुत किया गया छुरिया तह. के पेंसनर्श संघ का चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.के.एल. टांडेकर द्वारा सर्वसहमती से संपन्न किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री के.आर.साहृू, सचिव श्री हूमने जी, कोसा अध्यक्ष मानसिंह ठाकूर जी, संरक्षक श्री देशमुख जी, सोनघाटी जी का चुनाव किया गया अंत में सपी. टेमरे द्वारा अभार प्रगट किया गया । यह जानकारी राजनांदगांव के नगर अध्यक्ष बी.टी. वालदेव जी द्वारा दिया गया ।