अजय अध्यक्ष, आदर्श उपाध्यक्ष, लोकेश सचिव नवरत्न मंडल की कार्यकारिणी घोषित

राजनांदगांव। संस्कारधानी की रामाधीन मार्ग स्थित नवरत्न मंडल की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित की गई प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ०७ सितम्बर से प्रारंभ होने वाले श्री गणेश पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया इसके अंतर्गत ११ सितम्बर बुधवार को संध्या ०७ बजे श्री गणेश जी की महापूजा का आयोजन किया जावेगा। जिसमें दीप व धुमाल विशेष आकर्षक का केन्द्र होंगे तथा गणेश जी को लड्डू का विशेष भोग भी लगाया जावेगा तथा विर्सजन झांकी ‘माँ ’ पर आधारित होगी। झांकी की मूर्तियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे तथा झांकी के प्लेटफार्म व आर्च में नवीनता दर्शकों को प्रसन्नचीत व प्रफुल्लित करेंगे।
कार्यकारिणी इस प्रकार है – अध्यक्ष श्री अजय खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, श्री विजय शर्मा, श्री आदर्श वासनिक, श्री संतोष पुरोहित, श्री अमित खण्डेलवाल, सचिव श्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री पराग खण्डेलवाल, सहसचिव श्री अंकेश खण्डेलवाल, श्री दिव्यांश अग्रवाल, श्री रौनक चौहान, श्री शंशाक चौरसिया, श्री अंकित खण्डेलवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी श्री प्रतीक राय, श्री कुशल गुप्ता, श्री आशीष गुप्ता, श्री राम ठक्कर, श्री स्वपनिल कन्नौजे, श्री पुष्पक शर्मा, पुजा प्रभारी श्री यश अग्रवाल, श्री कृष्णा शर्मा, श्री पवन खण्डेलवाल, स्थल सजावट प्रभारी श्री जगन चकोले, व्यवस्था प्रभारी श्री विकास सोनी, श्री जय खण्डेलवाल, श्री सचिन द्विवेदी, श्री अतुल अग्रवाल, श्री आलोक रूंगटा, श्री साहिल रूंगटा, श्री पुरूषोत्तम पटेल, चंदा प्रभारी  श्री नीरव खण्डेलवाल, श्री विकास चौरसिया, श्री राहुल टांक, श्री वैभव शुक्ला, विर्सजन झांकी प्रभारी श्री गौरव खण्डेलवाल, श्री हिमांशु बजाज, श्री नीकुंज खण्डेलवाल, श्री कुशल खण्डेलवाल, श्री सन्नी टांक, श्री हर्ष सोनी, श्री अविश सोनी, श्री रविश डागा, श्री ओंकार ठाकुर, श्री अंशुल कांकरिया, श्री आरूष अग्रवाल, श्री सौरभ गोयल, जुलुस प्रभारी श्री अरूण खण्डेलवाल, श्री राजेश खोखरिया, श्री राजेन्द्र महोबिया, श्री अशोक गुप्ता होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles