वार्ड अध्यक्ष एवं गौटियागणों की लगातार बैठक जारी
राजनांदगांव। ईष्टदेव भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर लगातार विभिन्न वार्डों में बैठक जारी है। इस रविवार 18.08.2024 को दोपहर 2 बजे स्थान शीतला मंदिर शांति नगर, गली नंबर 1, वार्ड नं. 10 में पुन: नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव की बैठक रखी गई है। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। सभी कोसरिया यादव बंधुओं, वरिष्ठगणों, गोटियागणों, युवाओं, माताओं, बहनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने के लिए अपना बहुमुल्य योगदान प्रदान करेंगे। यह जानकारी नगर संरक्षक श्री नारायण यादव ने प्रदान की।