छुईखदान में मनाया गया ममतामयी मिनीमाता की 53 वीं पुण्यतिथि और साथ में सतनामी समाज द्वारा असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिये उल्लास शपथ

 छुईखदान। मिनीमाता महिला समूह छुईखदान द्वारा ममतामयी मिनीमाता की 53 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री जी आर टंडन ने बताया कि जगत गुरु माता बचपन से ही बहुत प्रतिभावान थी।सतनामी समाज की पहली महिला ममतामयी मिनीमाता पांच बार की सांसद रही और सांसद रहते हुए मिनीमाता द्वारा सतनामी समाज ही नही सभी समाज समुदाय के लिए शिक्षा जागरूकता,गरीबी उन्मूलन एवं सहायता, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता की पहल,स्वास्थ्य चिकित्सा,सामुदायिक सहभागिता, अवसरों का सामंजस्य, सामाजिक न्याय,और आर्थिक अधिकारों की रक्षा, संस्कृतियों का सरंक्षण, सामाजिक , धार्मिक,संस्कृति और मानवता सेवा भाव के मूल्यों का प्रचार प्रसार के क्षेत्रों में कार्य किया।

 कार्यक्रम में जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 के श्रीमती पुष्पा कोसन कोसरे,जनपद सदस्य, श्री कोसन दास कोसरे,महंत ब्लाक अध्यक्ष सतनामी समाज छुईखदान,श्रीमती लीला ढालचंद भारती अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा गंगू टण्डन सचिव, श्रीमती, कला घृतलहरे मीडिया प्रभारी,श्री गोविंद जोशी,राजा भारती, राजकुमारी मार्कण्डेय, मोहिनी बंजारे,श्रीमती लता पूरन बंजारे,श्री विजय बंजारे,मनीषा टंडन,चहेक घृतलहरे, मोहन भारती, किशुन खूंटे, कामदेव ओगरे, एवं आसपास की गांवों के महिला, छड़ीदार, भंडारी,और समाज प्रमुख उपस्थित रहा और उपस्थित सतनामी समाज के सभी लोगों ने नशामुक्त समाज बनाने के साथ गांव में असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए उल्ल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने शपथ लिया गया। यह जानकारी श्रीमती कला घृतलहरे मिनीमाता महिला समूह की मीडिया प्रभारी ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles