साल्हेवारा–आज दिनांक 6-8-2024 दिन मंगल वार को संकुल साल्हेवारा के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम विद्यालय शाला में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना को बैठक में विस्तार से बताया गया जिसमें महत्वपूर्ण बारह बिन्दुओं पर चर्चा की गई सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए प्रारंभ किये तत्पश्चात राज्य गीत गाये फिर सभी उपस्थित अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया बिन्दु वार चर्चा में संकुल समन्वयक श्री परमेश्वर कौशिक बहादुर सिंह खुशरो व्याख्याता, नरेंद्र पटले ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस अवसर पर श्री गगन अग्रवाल अध्यक्ष एस एम डी सी सेजेस साल्हेवारा, श्री आर एल यादव सेवा निवृत्त प्रधान पाठक, श्री विनीत दास प्राचार्य, श्री मन्नू मरकाम अध्यक्ष पालक संघ सेजेस साल्हेवारा अंग्रेजी माध्यम, संकुल के अंतर्गत आने वाले नवागाव घाट के अध्यक्ष अनुज पटेल, गोलरडीह, सहसपुर, सरोधी, राजाबर के शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।।