राजनांदगांव में आज दिनांक 7 जुलाई को शीतला मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व महापौर सुदेश देशमुख , एबिस ग्रुप के डायरेक्टर अंजुम अल्वी , पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ संरक्षक रमेश श्रीवास्तव , नवनिर्मित अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, संरक्षक भोला बक्शी , ऋषि श्रीवास्तव , प्रकाश श्रीवास्तव , अधिवक्ता अनिल , अधिवक्ता संजय , बाली श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मोहन लाला, अभिराज प्रिंस , विष्णु ठाकुर , पुजारी राज महाराज , गुरु महाराज , मोहन , महिलाओं में चंद्रकली श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव , ज्योति श्रीवास्तव तथा मोहल्ले वासी उपस्थित थे। यह सूचना पूर्व सचिव नागेश श्रीवास्तव ने दी।