साल्हेवारा -प्राथमिक शिक्षकों के लिए FLN आधारित चार दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण जोन साल्हेवारा में दिनांक 10/06/24 को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेन्द्र डड़सेना, श्री शिरीश पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी अधिकारी श्री कन्हैया पटेल, और सजेस साल्हेवारा प्राचार्य श्री बहादुर सिंह खुशरो का आगमन हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में FLN के महत्व बताया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण संबंधित जानकारी लिए तथा आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन देकर हम सभी को शिक्षा गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में कुल पंजीकृत 74 शिक्षकों को तीन डी आर जी क्रमशः श्री अरूण कुमार कोशे, श्री परमेश्वर कौशिक एवं धनीराम डड़सेना द्वारा कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में संकुल साल्हेवारा, सरईपतेरा, नचनिया, आमगांव घाट, रामपुर, कोपरो, कुम्हरवाड़ा, बकरकट्टा, मोहगांव, पैलीमेटा के शिक्षक उपस्थित हो रहे है। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी को अपने बीच पाकर सभी शिक्षक के चेहरे खिल गए। यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान को बेहतर बनाने में मील के पत्थर साबित होगा।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मुरली मनोहर वर्मा , शासकीय प्राथमिक शाला बांधाटोला द्वारा दिया गया।