राजनांदगांव- आज दिनांक १५.०४.२०२४ दिन, सोमवार बजरंग सेना के सभी बजरंगीयों के साथ वार्ड नं.७ स्टेशन पारा में घरों-घर जा कर भाजपा प्रत्याशी श्री संतोष पाण्डेय के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। एवं साथ ही साथ श्री संतोष पाण्डेय जी ५ साल की कार्याकाल के उपलब्धियों को देखते हुए खासकर युवा वर्ग को भाजपा के प्रति वोट डालने की प्रेरित किये जिसमेें जिला अध्यक्ष नरेश कोचरे, जिला उपाध्यक्ष राजू वर्मा, शहर अध्यक्ष वेकेटेंश राव, मेहुल यादव, प्रकाश यादव, लोकेश यादव, एवं बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ता प्रचार – प्रसार में शामिल हुए और आने वाले दिनों में राजनांदगांव के सभी वार्डो मेें इसी प्रकार का प्रचार-प्रसार भाजपा के पक्ष में किया जायेगा। यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी राजकमल धु्रव ने दी।