राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 04ः00 बजे तक रहेगी प्रभावित
राजनांदगांव, 24 जनवरी 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी के ठेलकाडीह स्थित 220/132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र में अति आवश्यक रखरखाव एवं सुधार कार्य किये जाने के कारण दिनांक 27 जनवरी 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उक्त कार्य के कारण 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र राजनांदगांव, इंदामारा, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, एवं ठेलकाडीह की विद्युत सप्लाई प्रातः 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक बाधित रहेगी, जिससे इन उच्चदाब उपकेन्द्रों से संबंधित समस्त 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्रों का विद्युत प्रदाय उक्त तिथि एवं समयावधि में बंद रहेगा।