राजनांदगांव। छुरिया क्षेत्र के ग्राम लाटमेटा निवासी प्यारे लाल निषाद के सुपुत्र लक्छ कुमार निषाद का बीते दिन मे घुपसाल में सड़क दुर्घटना हो गया था उनको तत्काल मेडिकल कालेज राजनांदगांव में एडमिट किया गया था, इलाज के दौरान रात को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार किया गया। खुज्जी विधायक भोला राम साहू घर पहुंचकर इस दुख के घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया और कुछ राशि सहयोग किया और आगे भी सहयोग करने की बात कही।इस मौक़े पर साथ में जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के महामंत्री नरेश शुक्ला ,पूर्व विधायक प्रतिनिधि लालचंद साहू , शरद चंद्राकर ,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।