विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रयास से  डोंगरगढ़ विधानसभा  करोड़ों के  विकास कार्य स्वीकृति

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण  विकास  योजना से  कार्य स्वीकृति

राजनांदगांव:-अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक  डोंगरगढ़ भुनेश्वर  बघेल के प्रयास से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से कार्य स्वीकृति किये गए है स्वीकृति पर विधायक बघेल ने  मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की क्षेत्रवाशियो के मांगो के अनुरूप कार्य स्वीकृति प्रदान किये गए है । जिसमे खैरागढ़ ब्लाक अंतर्गत चिचोला सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 8 भाठापारा 5.20 लाख, ग्राम साल्हेवारा ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम शिकारीटोला ग्राम पंचायत गातापारकला सामुदायिक भवन निर्माण सिन्हा पारा 6.50 लाख, गर्रापार सीसी रोड निर्माण आदिवासी पारा 5.20 लाख , ग्राम कुशियारी ग्राम पंचायत कोडेनवागांव सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख , ठाकुरटोला को. सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, टोलागांव सीसी रोड निर्माण आबादी पारा 5.20 लाख , ग्राम जंगलपुर ग्राम पंचायत बेंदीडीह मदन घर से भाक्कू घर तक 5.20 लाख, ग्राम कोटरीछापर ग्राम पंचायत सिरसाही सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा 6.50 लाख, कुम्ही सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, ग्राम आल्हा नवागांव ग्राम पंचायत रूसे सामुदायिक भवन निर्माण बाजार चौक के पास 6.50 लाख, ग्राम मुड़पार ग्राम पंचायत टेकापार सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, ग्राम टेकापार  मंच निर्माण वार्ड नंबर 5,  3.00 लाख, ग्राम पिरचापहाड़ ग्राम पंचायत भरतपुर सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा 6.50 लाख, ग्राम गाड़ाघाट ग्राम पंचायत झीकादाह सामुदायिक भवन निर्माण गडरिया पारा 6.50 लाख, मरकामटोला सीसी रोड निर्माण देवांगन भवन के पास वार्ड नंबर 3 , 5.20 लाख, बढ़ईटोला मंच निर्माण वार्ड नंबर 6,  3 लाख , बरबसपुर मंच निर्माण वार्ड नंबर 3,  3.00 लाख, कटंगीखुर्द सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा 6.50 लाख, खपरी तेली ग्राम पंचायत खपरी सिरदार मंच निर्माण 3 लाख , ग्राम बनबोड़ ग्राम पंचायत भडारपुर मंच निर्माण गौरा चौक के पास 3.00 लाख, ग्राम सिवनी ग्राम पंचायत चंगुरदा सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 4 , 5.20 लाख, सिरदार खपरी / खपरी मकुंदी सीसी रोड निर्माण आबादी  पारा 5.00 लाख, ग्राम बोईरडीह ग्राम पंचायत घोटिया सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा 6.50 लाख, बैगाटोला सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पर 6.50 लाख , विक्रमपुर सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, गातापारकला  आहाता निर्माण कर्मा भवन के पास 2.00 लाख, टेकापार सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 5 , 5.00 लाख,डोगरगढ़ एवं राजनंदगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम शिकारी टोला ग्राम पंचायत जराही सामुदायिक भवन निर्माण मरार पारा 6.50 लाख, ग्राम दर्रा ग्राम पंचायत अउरदा सामुदायिक भवन निर्माण यादव  पारा 6.50 लाख, ग्राम डंगनिया ग्राम पंचायत तिलई सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, पालंदुर सीसी रोड निर्माण अरविंद घर से प्रेमु यादव तक 5.20 लाख, सहसपुर सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा 6.50 लाख, सहसपुर मंच निर्माण वार्ड नंबर 4 , 3.00 लाख, बिजनापुर सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, चैतूखपरी  सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 4 एवं 5 , 5.20 लाख, ग्राम बलदेवटोला ग्राम पंचायत शिवपुरी मंच निर्माण 3.00 लाख, देवकट्टा मंच निर्माण यादव  पारा 3.00 लाख, चारभाठा किचन सेड निर्माण सामुदायिक भवन साहू पारा 2.50 लाख, गिधवा आता निर्माण सामुदायिक भवन में साहू पारा 4.00 लाख, छछानपहरी ग्राम पंचायत तुलसीपुर सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, ईरइकला आहता निर्माण सामुदायिक भवन में सतनाम पारा , मनगटा किचन सेट एवं शौचालय निर्माण कबीर कुटीर के पास 5.00 लाख, की स्वीकृति दिलाई गई है ।निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर  क्षेत्र के जन मानस एवं जनप्रतिनिधियों   ने विधायक श्री बघेल का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles